• आप हमें काम बताए, काम कराना हमारी जिम्मेदारी : किशन चौधरी

दैनिक उजाला, मथुरा : जिला पंचायत निधि से कराये जा रहे विकास कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने ब्रज के विकास के लिए कोई कमी नहीं आयेगी, सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, आप हमें काम बताए, काम कराना हमारी जिम्मेदारी है, यह वायदा जनता के बीच किया।

पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत विकास खंड नौहझील के ग्राम मुसमुना पुराना शिवचरन जाटव के घर से मुसमुना मार्ग की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण पंचायत निधि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने किया।

उन्होंने मनीगढ़ी में ईंट खरंजा एवं नाली खडंजा का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इन विकास कार्यों की अनुमानित लागत 30 लाख रूपये है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष का गणमान्य नागरिकों ने चांदी का मुकुट, पटुका, फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रसिद्ध गायकों ने अच्छी अच्छी प्रस्तुतियां देकर जिपं अध्यक्ष को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष किशन चौधरी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और विकास कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि मैंने ऐसा कोई गांव नहीं छोड़ा है जिसमें पांच साल में विकास नहीं कराया हो। मेरे ब्रज की बहिन बेटी (मातृशक्ति) को पहले कीचड़ व जलभराव में से निकलना पड़ता था, अब उन्हें एक गांव से दूसरे गांव में जाने पर कीचड़ का सामना नही करना पड़ रहा है। पूरे जिले में ऐसा कोई गांव, जहां विकास कार्य नहीं हुआ, उसे हमें बताएं, काम कराने की जिम्मेदारी हमारी है, सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, बस आप काम बताए मैं कराकर दूंगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। यह बात हम सब को ध्यान रखनी चाहिए। दिल्ली में चुनाव चल रहा है, वोट डालने से विकास तो होंगे ही, अगर धर्म को बचाना है तो भविष्य सुरक्षित हमें करना होगा। आज खेती से सारे काम हो रहे है, खेतीवाड़ी पीएम मोदी-सीएम योगी की जिम्मेदारी नहीं है, ये सब हमारी आपकी जिम्मेदारी है। हमें सोचना है कि किसके हाथों में आने वाला भविष्य सुरक्षित रह सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधानों, गणमान्य नागरिकों सहित प्रताप सिंह राणा उर्फ पप्पू प्रधान आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *