दैनिक उजाला, मथुरा : एक परिवार के लिए खुशियों का मौका गम में बदल गया। छोटी बहन की शादी समारोह से लौटते समय सड़क हादसे में गर्भवती बहू और सास की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना नौहझील थाना क्षेत्र की है, जहां तिलका गढ़ी की रहने वाली मधु की शादी सादाबाद के एक मैरिज होम में थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सुषमा अपने पति गगन, सास मीरा, फूफा मान सिंह और बेटा हार्दिक के साथ राजस्थान के डीग शहर स्थित अऊगेट लौट रही थीं।
अडींग बाईपास जमुनावता के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों की चीख-पुकार सुनकर मदद की और पुलिस को सूचित किया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गर्भवती बहू सुषमा और सास मीरा को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में पति गगन, उनका बेटा हार्दिक और फूफा मानसिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

