• हुनर दिखलाजा खेलों का कार्यक्रम 7 अगस्त को

दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : जिला क्रीड़ा भारती मथुरा के तत्वावधान में निरंतर खेलों को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिले व राज्य स्तर के खेलों का आयोजन मथुरा में आए दिन हो रहा है। इसी के मद्देनजर हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर बुधवार 7 अगस्त को विभिन्न खेलों का आयोजन होगा।

जिला सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा के अनुसार मातृशक्ति के लिए क्रीडा भारती मथुरा ने हरियाली तीज महोत्सव बुधवार 7 अगस्त को दोपहर 2 बजे से मां वैष्णो देवी विद्या मंदिर नरहोली, एटीवी के पीछे मथुरा में आयोजित होगा, जिसमें माताओं बहनों के लिए विभिन्न खेल आयोजित किये जायेंगे।

हुनर दिखलाजा जिसमें खाने के साथ-साथ विभिन्न विभिन्न कैटिगरी के फन खेलों के माध्यम से उनको खेलों से जोड़ा जाएगा और विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह अनोखी पहल जिला क्रीड़ा भारती मथुरा की तरफ से जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है। ऐसे कार्यक्रम जिससे सभी महिला वर्ग लाभान्वित होंगे।

अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय के अनुसार इस मशीनी युग में खेल के माध्यम से कहीं ना कहीं उनका स्वास्थ्य ठीक रहे ऐसी कल्पना हम करते हैं। क्योंकि क्रीड़ा भारती प्रत्येक वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं बड़े बुजुर्ग सबको खेलों से जोड़ने के लिए नए-नए खेलों का आयोजन निरंतर करती है।

उपाध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी के अनुसार हमारी कोशिश है संपूर्ण ब्रज में खेलों का ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे छोटे बड़े बुजुर्ग महिला एवं पुरुष सब खेलों से जुड़ें।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय मातृशक्ति प्रमुख रीना सिंह, संयोजका गुरु प्यारी सत्संगी, मातृशक्ति प्रमुख रुचि चौधरी,शुभम शर्मा, अंजु गौतम, विकाश गौतम,रजत अग्रवाल, संजय धनगर आदि ने माताओं बहनों से हरियाली तीज महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner