दैनिक उजाला, मथुरा : विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जीएलए विश्वविद्यालय में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्यॉरशिप बूटकैंप का आयोजन 17 से 21 फरवरी तक किया जायेगा।

विदित रहे कि केन्द्रीय शिक्ष मंत्रालय द्वारा देश 12 संस्थानों को बूटकैंप के आयोजन के लिए चयन किया है। इस चयन सूची जीएलए विश्वविद्यालय का नाम भी है। बारह संस्थानों में जीएलए विश्वविद्यालय का चयन होना न केवल जीएलए विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है बल्कि ब्रज क्षेत्र में बूट कैंप का आयोजन गौरव की बात है।

कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बूटकैंप में विभिन्न 15 राज्यों के 38 संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों से लगभग 300 से अधिक छात्र एवं छात्राओं के साथ उनके मेंटर प्रतिभाग करेगें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से जीएलए विश्वविद्यालय में बूटकैंप का कार्यान्वयन किया जायेगा पांच दिन के इस कार्यक्रम में स्टार्टअप, नवाचार, उद्यमिता आदि विषय पर वाधवानी फाउंडेशन के साथ जीएलए विश्वविद्यालय के विषय-विशेषज्ञ एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव से लाभान्वित किया जायेगा।

प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में स्टार्टअप फाउंडर के साथ उद्यमी टॉक के साथ कॉरपोरेट विजिट का भी प्लान तैयार किया जायेगा।

टीम टीबीई के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार एवं दीपक शर्मा द्वारा बताया गया कि बूटकैंप का आयोजन टेक्नोलॉजी बिजनेस इंकुबेटर विभाग द्वारा किया जा रहा है। नवाचार की प्रवृति को बढ़ावा देने एवं जीएलए विश्वविद्यालय का इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए हम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार का आभार प्रकट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner