- पिछले वर्ष भीषण में विद्युत व्यवस्था रही चौपट
- 15 फरवरी के बाद से बलदेव कस्बा की विद्युत अव्यवस्थाओं को सुधारने पर होगा काम
दैनिक उजाला, बलदेव : इस बार गर्मी को मद्देनजर रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभी से कमर कसने का बीड़ा उठाया है। 15 फरवरी के बाद से बलदेव कस्बा की विद्युत अव्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए बलदेव के उपखंड विद्युत कर्मी जुटेंगे।
विदित रहे कि बीते वर्ष गर्मी में कस्बावासी अकुला गए थे। विद्युत व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गई थी। कई दिनों तक बलदेव अंधूरे में डूबा रहा। अव्यवस्थाओं के कारण तत्कालीन एसडीओ संजय कुमार का भी स्थानांतरण हो गया था। ऐसी ही अव्यवस्थाओं से बलदेव वासियों को निजात दिलाने के लिए इस बार दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिकारियों ने बीड़ा उठाया है।
एक्सईएन गौरव शर्मा ने बताया कि अभी ओटीएस योजना में व्यवस्तता चल रही है। 15 फरवरी के बाद विद्युत अव्यवस्थाओं पर सभी कर्मियों को लगाया जायेगा। इस बार कोशिश रहेगी कि गर्मियों में विद्युत व्यवस्था न बिगडे़। जहां भी कार्य होने हैं वहां ठीक से कार्य कराये जायेंगे, इसके लिए एसडीओ और जेई को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे कि वह मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखें।