मथुरा : घुम्मकड़ियों की दुनिया भी अलग ही होती है। इसका उदाहरण शहर में देखने को मिला, जहां काफी संख्या में घुम्मकड़ियों ने मिलकर शानदार मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया। देश के कई हिस्सों से कुछ चुनिन्दा घुम्मकड़ी एकत्रित हुए और उन्होंने अपनी यात्राओं के बारे में चर्चा के साथ-साथ एक दूसरे को जाना-पहचाना और ब्रज के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी, मां सरस्वती जी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया और सभी घुम्मकड़ियों का स्वागत माला एवं पटुका पहनाकर ब्रज की परंपरा को निभाते हुए तिलक लगाकर किया गया।

ओशो संजू ने कहा कि ये ग्रुप नही परिवार है, जिसमें पूरे देश से जुड़े हुए साठ हजार लोग हैं और हम सभी अपने अपने जो यात्रा अनुभव एक दूसरे से शेयर करते हैं। उससे लोगों को नए स्थानों के बारे में जानकारी मिलती है और हमारे सदस्य हर जगह नए लोगो की पर्यटन संबंधी मदद के लिए तैयार रहते हैं।

कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मथुरा टीम के संजय रोबिन, सुमित सैनी, राहुल गणेशिया, मीनाक्षी सिंह, विष्णुप्रिया परिजात, प्रिया शर्मा, अभय शर्मा, राहुल चौधरी, गंगा श्री, शिखा मालवीय सहित करीब एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *