दैनिक उजाला, मथुरा : जिला क्रीड़ा भारती मथुरा द्वारा आयोजित जिला चैंपियन खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा स्थित बीएसए कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में आयोजित की गई, जिसमें 32, 35, 40, 46 और 50 किलोग्राम के लगभग 150 पहलवानों ने प्रतिभाग किया।

विजेता

  • 32 किलोग्राम: प्रदीप (प्रथम), संजीव (द्वितीय), देव (तृतीय)
  • 35 किलोग्राम: युवराज (प्रथम), देव गुर्जर (द्वितीय), देव ठाकुर (तृतीय)
  • 40 किलोग्राम: तरुण (प्रथम), दीपक (द्वितीय), कन्हैया (तृतीय)
  • 46 किलोग्राम: मनजीत (प्रथम), धर्मेंद्र (द्वितीय), ध्रुव (तृतीय)
  • 50 किलोग्राम: विशाल (प्रथम), योगेश (द्वितीय), कृष्णा (तृतीय)

पुरस्कार वितरण

विजेता खिलाड़ियों को गुर्ज, मेडल, सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला अध्यक्ष कमल किशोर वाष्र्णेय, महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

जिला क्रीड़ा भारती की पहल

जिला क्रीड़ा भारती मथुरा के जिला सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने बताया कि जिला क्रीड़ा भारती मथुरा खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उद्घाटन सत्र

उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय, महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, बीएसए कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. ललित मोहन शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने हनुमान जी के चित्रपट पर पुष्प अर्पण करके प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया।

खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और प्रतिभा को सराहा

जिला चैंपियन खिताबी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और उनकी प्रतिभा को सराहा गया। जिला क्रीड़ा भारती मथुरा की यह पहल युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *