• जीवन में आने वाली परेशानियां ही करती हैं मार्ग प्रशस्तः किशन चौधरी

दैनिक उजाला, मथुरा : केएम विश्वविद्यालय के सात दिवसीय कृदय-2025 वार्षिकोत्सव समारोह में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में अब्बल आने वाले यूजी-पीजी, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को चमचमाती ट्राफियां एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, वाइस चांसलर डा. एनसी प्रजापति, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, विवि के रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरके गुप्ता ने विजेता व उपविजेताओं को ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।

विश्वविद्यालय में कृदय-2025 वार्षिकोत्सव के विभिन्न इवेंट में शानदान प्रदर्शन करने वाले मेडीकल डाक्टरों के सम्मान के लिए प्राइज डिस्ट्रीबूट सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुरस्कृत करते हुए विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने कहा आज बहुत गौरव का दिन है, आज प्रतिभा को सम्मान मिल रहा है, और मिलना भी चाहिए क्योंकि सम्मान से प्रतिभा और निखर जाती है। मेडीकल लाइन में हर डाक्टर को खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोशिश करनी चाहिए। ईश्वर ने आपको बनाया ही कोशिश के लिए है। आपको पढ़ना है और कोशिश करनी है। इंसान का जन्म कोशिश करने के लिए हुआ, कर्म करना इंसान का काम है, जन्म-मृत्यु ईश्वर के हाथ है। इसलिए अपने मां-बाप को अपना दोस्त मान कर उनकी पूजा करो, तो आपका जीवन सफल हो जाएगा। लाइफ में परेशानी आना ही हमारी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है, इसलिए परेशानियों से लड़ते हुए आगे बढ़ो। दुनिया में अच्छा जीवन केवल स्टूडेंट लाइफ है, स्टूडेंट लगन और परिश्रम से अपने जीवन को सफल बना लेते है। आप सभी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कृदय-2025 में साहस और संस्कार दिखाकर केएम का नाम रोशन किया है, संस्कारवान केएम के बच्चों को बहुत बहुत साधुवाद एवं शुभकामनाएं देता हूं।

विवि के वाइस चांसलर, प्रो. वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, मेडीकल प्राचार्य, एमएस, एएमएस ने कृदय-2025 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं की प्रशंसा करते हुए शुभकामना व बधाई दी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं की प्रशंसा

इवेंट में ट्राफी, मेडल प्रमाण पत्र लेने वाले विजेता स्पोर्ट क्रिकेट पुरूष वर्ग में डा. मनी कुमार, डा. आकाश नारा,डा. भूपेन्द्र, डा. गंगा, डा. मनीष, डा.मनप्रीत,डा.मरिनल, डा. नितिन, डा. सोमेश (पीजी), क्रिकेट महिला वर्ग में डा. अंजली, डा. दिलीशा, डा. ग्रिशमा, डा. हिमानी, डा. नीशू, डा. परिधि, डा. प्रकृति, डा. राजलक्ष्मी, डा. उपासा को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार से इंवेट नाटक प्रहसन, मूर्खतापूर्ण पहेलियाँ, युगल/समूह नृत्य, फेस पेंटिंग, फ़ैशन शो(पीजी) फ़ैशन शो(यूजी) शायरी, सिंगसिंग, एकल नृत्य, डिबेट, मेंहदी, नो फायर कुकिंग, पोस्टर, क्विज़, रंगोली, स्केच, टीशर्ट पेंटिंग, बीजीएमआई (ईस्पोर्ट्स) 100 मीटर स्प्रिंट महिला पुरूष, 100 मीटर स्प्रिंट संकाय महिला पुरूष, 200 मीटर स्प्रिंट महिला पुरूष, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, शतरंज, खो-खो 400 मीटर रिले दौड़, शॉट पुट, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल महिला-पुरूष के प्रथम विजेता और उपविजेताओं को विवि के कुलाधिपति ने सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर विवि के डीन डा. धर्मराज, माइक्रोबायोलॉजी प्रोफेसर डा. दिनेश कुमार, एनाटॉमी एसोसिएट प्रोफेसर डा. हरिनारायण यादव, डा. संकल्प श्रीवास्तव, डा. अजय जैन, डा. विकास सक्सैना आदि सहित सैकड़ों की संख्या में यूजी-पीजी सहित एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *