मथुरा : प्रदेश सरकार द्वारा बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का सौन्द्रीयकरण कराया जा रहा हैl इसी को लेकर रविवार को सोनई में एक बैठक का आयोजन किया गयाl बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग बेसवां सोनई व नगोड़ा होते हुए बलदेव तक जाता है, लेकिन बृज तीर्थ विकास परिषद और यूपी सरकार द्वारा इसे छोटा कर दिया गया है और उसी का सोंदर्यीकरण कराया जा रहा है l

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि हमें 15 जनवरी 2023 में प्रकाशित समाचार से ज्ञात हुआ है कि परिक्रमा मार्ग में परिवर्तन किया जा रहा है l परिवर्तन के विरोध में रविवार को मकर संक्रांति के दिन रमेश चंद्र इंटर कॉलेज सोनई में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिकों की एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के लिए आंदोलन किया जाएगाl ‌आंदोलन का पहला चरण विश्वामित्र पुरी बेसवां में धरणीधर पर 31 जनवरी से होगा, जिसका निर्णय विश्वामित्र पुरी क्षेत्र ले चुका है। सोनई क्षेत्र, बेसवां में 31 जनवरी से होने वाले आंदोलन में प्रथम सप्ताह समर्थन के लिए उपलब्ध रहेगा। सोनई से प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के निवासी बेसवां में होने वाले आंदोलन में शामिल होने के लिए धरणीधर पर उपस्थित रहकर क्रमिक अनशन में सहयोग करेंगे।

एक सप्ताह बाद सरकार द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं देने पर अगले चरण में सोनई क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा। सोनई क्षेत्र में पहले क्रमिक अनशन होगा उसके उपरांत आमरण अनशन किया जाएगा। यदि दो स्थानों पर होने वाले आंदोलन के उपरांत भी सरकार सकारात्मक उत्तर नहीं देती है तो तीसरा चरण नगौडा में आंदोलन का होगा। नगौड़ा में आंदोलन के बाद अगला चरण पचावर में आंदोलन किया जाएगा l यदि सरकार ने 4 स्थानों पर होने वाले आंदोलन के उपरांत भी प्राचीन परिक्रमा मार्ग गोरई, बेसवां, मान चूहरा, सोनई, नगौडा पचावर होते हुए बलदेव नहीं निकाला तो इस मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक गांव और पंचायत में आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा‌ ल

सर्वसम्मति से इस आंदोलन के लिए 51 सदस्यों की एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार कोशिक, उपाध्यक्ष सूबेदार हरिओम सिंह, महामंत्री सूबेदार सुग्रीव सिंह, कोषाध्यक्ष पूर्व प्रधान राधेश्याम वर्मा, मीडिया प्रभारी मनीष कुमार रावत, प्रदीप कुमार कुशवाहा, बृजेश कुमार कौशिक, अनुराग शुक्ला और जयशंकर सारस्वत को नियुक्त किया गया।

सर्वसम्मति से यह निर्णय किया गया कि आंदोलन प्रारंभ करने से पूर्व आंदोलन का विधिवत नोटिस संबंधित अधिकारियों को दिया जाएगाl बैठक में आज प्रधान नगौडा नीरज सोलंकी, प्रधान सोगरवार कुवरपाल, प्रधान गुड़ेरा भगवान् सिंह वर्मा, ठाकुर नरेश पाल सिंह, जसावत मथुरा, पूरन सिंह वर्मा, पूर्व प्रधान राधेश्याम कुशवाह, पूर्व प्रधान बिजेंद्र प्रकाश, पूर्व प्रधान गंगाधर वर्मा, कृष्ण स्वरुप पाराशर, हरपाल सिंह सोलंकी, जगदीश पहलवान, बच्चू काका सुमेरा, राजवीर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरुआ, रघुवीर सिंह, जगदीश फ़ौजी खोजिया सहित बेसवा, सोनई एवं नगौडा के क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *