• सूत्रों के अनुसार अब 9 से 10 हजार का वेतन पा रहे शिक्षामित्रों की सैलरी 17 हजार से 20 हजार के बीच तक हो जाएगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों के लिए बैक-टू-बैक बड़े फैसले सामने आने रहे हैं। अब दूसरे जिले से अपने घर के नजदीक के स्कूल में तबादले संबंधी आदेश के बाद अब मानदेय में बड़ी बढ़ोत्तरी की तैयारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार अब 9 से 10 हजार का वेतन पा रहे शिक्षामित्रों की सैलरी 17 हजार से 20 हजार के बीच तक हो जाएगी। योगी सरकार ने राज्य के लाखों कार्मिकों से जुड़ा यह फैसला लागू करवाने की तैयारी की है।

यूपी में योगी सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों समेत राज्य के करीब 8 लाख कार्मिकों के वेतन और मानदेय में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17 हजार से 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने के निर्देश दिए हैं।

इस फैसले से ऐसे सभी कर्मियों को फायदा होगा जो इस श्रेणी में हैं और वे अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार इसके लिए तैयार प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब इसे जल्द ही कैबिनेट से पास कराने की तैयारी है। सरकार का मानना है कि वर्तमान में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत जो भुगतान किया जा रहा है, वह उपयुक्त नहीं है लिहाजा इसमें बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है।

वर्तमान में शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह और अनुदेशकों को 9 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलता है। अभी हाल ही में राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को मूल स्कूल वापसी और अंतर्जनपदीय ट्रांसफर की सुविधा देने का शासनादेश जारी कर बड़ी राहत दी है। अब मानदेय में बढ़ोतरी से यह दूसरा तोहफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner