- 1 जून से 7 जून के बीच होना थी कथा
जबलपुर : शहर में सीहोर के कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। आयोजन 1 से 7 जून तक आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान गौरी घाट में होना था। आयोजकों ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन के असहयोग के चलते शिव पुराण की कथा स्थगित की जा रही है। आयोजक पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि इसके संबंध में उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात की थी, लेकिन उनका रुख सकारात्मक नहीं था। शिवभक्त आगामी रणनीति पर विचार कर करेंगे।
आयोजकों का कहना है कि पिछले कई महीनों से तैयारियां चल रही हैं। 10 तारीख को प्रशासन ने इंकार किया है जबकि टेंट वाला 14 मई से पंडाल तैयार करने के लिए सामान लेकर आ गया। ऐसे में प्रशासन की ओर से किया गया इस प्रकार का रवैया ठीक नहीं है। हम अभी निर्णय नहीं ले रहे हैं कि ये कथा नहीं होगी, आयोजक मंडल जल्द ठोस निर्णय लेगा।