नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा देश में 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इन सीटों पर 13 जुलाई को परिणमों का ऐलान किया जाएगा।
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल में तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3, बिहार की 1, बंगाल की 4 सीटों पर 10 जुलाई के दिन वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून बताई गई है। वहीं उम्मीदवारों द्वारा उपचुनावों में नामांकन वापिस लेने की तारीख 26 जून तय गई है। बीते दिनों देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन हुए हैं।