नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ : बिहार के भोजपुर, बक्सर और नालंदा में बिजली गिरने से 5 की मौत हो गई। वहीं, गया के इमामगंज में लगुराही वाटरफॉल में रविवार को अचानक पानी बढ़ गया। तेज बहाव में 6 लड़कियां बह गईं। स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मौसम विभाग के अनुसार, आज 31 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में बारिश होगी। उत्तराखंड और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां लैंडस्लाइड की भी चेतावनी है। मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 17 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट है।
हिमाचल में 20 जून के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। आज हिमाचल के 4 जिलों में स्कूल बंद हैं। मंडी में जूनी- ब्यास नदी उफान पर हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से 2 लोगों की मौत हुई।
बारिश के बाद रोकी चार धाम यात्रा फिर से शुरू
भारी बारिश के बाद चार धाम यात्रा पर 24 घंटे के लिए लगी रोक हटा दी गई है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने सोमवार को बताया कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के जिलाधिकारियों को मौसम की स्थिति को देखते हुए वाहनों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
शिमला में बारिश के बाद 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी

शिमला के भट्टाकुफर 5 मंजिला बिल्डिंग ढह गई। चमियाना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा। बारिश के बाद नींव कमजोर होने से बिल्डिंग गिर गई।
राज्यों से मौसम की तस्वीरें…

राजस्थान के सिरोही में गाड़ी निर्माणाधीन पुलिया के पास पानी के तेज बहाव में फंस गई। गाड़ी में सवार 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

उत्तराखंड के देहरादून में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में चिनाव नदी पर बने सलाल डैम के 11 गेट खोले गए।

हिमाचल के मंडी में व्यास नदी उफान पर है। निचले इलाकों में पानी भरा है।