दैनिक उजाला डिजिटल डेस्क : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने 22वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कतई बवाल काट दिया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही तूफान बनकर टूटी है और सभी रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए महारत हासिल कर ली है।

आलम ये है कि पठान ने कई बड़ी फिल्मों जैसे आमिर खान की दंगल, साउथ स्टार यश की केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पानी पिला दिया, जिन्हें पीछे छोड़ना नामुमकिन लग रहा था। चार साल के लंबे गैप के बाद वापस सिल्वर स्क्रीन पर आकर शाहरुख खान ने हंगामा मचा दिया है। दर्शकों ने भी इसमें पूरा साथ दिया। ताबड़तोड़ टिकट की बुकिंग हुई लोगों ने फिल्म को जबरदस्त प्यार दिया। नतीजा ये हुआ कि टिकट खिड़की पर पैसों की बरसात होने लगी। अब पठान ने 500 करोड़ के क्लब में ग्रैंड एंट्री ली है।

हालांकि शुरुआती आकड़े जो आए हैं, उनके मुताबिक बुधवार को शाहरुख खान की पठान ने 3.50 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर अब तक 502.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान कमाई के मामले में यश स्टारर फिल्म केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन को कब का पीछे छोड़ चुकी है। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *