नई दिल्ली : हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिवार का आरोप है के फिरोजपुर झिरका की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) पुलिस टीम ने जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया। इन्होंने गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। भिवानी के लोहारू गांव के नजदीक दोनों बोलेरो में जले मिले।
हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में सुनसान रास्ते में एक बोलेरो जली हुई हालत में मिली। बोलेरो में 2 युवकों के नरकंकाल मिले। बाद में पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि दोनों युवक राजस्थान के रहने वाले थे। परिवार का आरोप है कि बजरंग दल वालों ने उन्हें किडनैप करके जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों के शव कंकाल बन चुके थे।
भरतपुर पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे दोनों
दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इस्माइल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 से अपने काम से बाहर गए थे। इसके बाद वापस नहीं आए।
भरतपुर पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे दोनों
दोनों युवक राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने बुधवार को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। इस्माइल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 से अपने काम से बाहर गए थे। इसके बाद वापस नहीं आए।