नई दिल्ली : पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की टीम ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अमित रतन कोटफत्ता और उनके PM से बठिंडा के सर्किट हाउस विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है। विधायक के PA रेशम सिंह ने गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले यह रिश्वत ली। विजिलेंस की टीम ने दोनों को ट्रैप करके गिरफ्तार किया है। वहीं रिश्वत में लिए गए 4 लाख रुपए विधायक अमित रतन कोटकत्ता की गाड़ी से बरामद हो गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत का पैसा और ग्रांट फंसा हुआ था। जिसे ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर रिलीज करता है, लेकिन विधायक के दबाव के कारण रिलीज नहीं कर रहा था। इसी पैसे को रिलीज करवाने के लिए विधायक के PA रेशम सिंह ने सरपंच से 4 लाख रुपए मांगे और लिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विधायक के PA ने जिस समय रिश्वत लेकर पैसों को गाड़ी में रखा। उस समय विधायक गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में विधायक और उनके PA को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान PA ने भागने की कोशिश की,लेकिन वह कामयाब नहीं रहा। अब दोनों लोगों को सर्किट हाउस में बैठाकर विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *