- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यूपी के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से 8 मिनट तक मुलाकात की।
कानपुर: शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि पीएम परिवार से मिलकर भावुक हो गए। ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए तो पीएम ने ढांढस बंधाया।
पीएम ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ। यह आगे भी जारी रहेगा। हम आगे भी आप लोगों से मिलते रहेंगे। नरवल SDM की शुभम के परिवार को कार से लेकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे थे।

नरवल SDM की शुभम के परिवार को कार से लेकर चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे थे।
पीएम मोदी कानपुर में 2.15 घंटे तक रहेंगे। वे चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 47,574 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मंच पर 24 कुर्सियां लगाई गई हैं। इसमें राज्यपाल, CM योगी, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। VIP गेस्ट भी कोविड जांच के बाद ही PM से मिल सकेंगे। मोदी को सुनने के लिए लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की टी-शर्ट पहनकर पहुंच रहे हैं। काले कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को पुलिस जनसभा स्थल पर जाने नहीं दे रही है।
पीएम मोदी का यह डेढ़ महीने में दूसरा उत्तर प्रदेश दौरा है। इससे पहले, वे 11 अप्रैल को काशी आए थे। अगर कानपुर की बात करें तो प्रधानमंत्री रहते हुए मोदी का यह 8वां कानपुर दौरा है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का टैटू शरीर में बनवाकर जनसभा स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

पीएम की जनसभा में ऑपरेशन सिंदूर की टीशर्ट पहनकर लोग पहुंचे हैं।