नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अपने खास अंदाज और कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहते है। पीएम मोदी एक बार फिर अपने जैकेट को लेकर चर्चा में है। संसद का बजट सत्र चल रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को खास नीले रंग की जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। यह जैकेट प्लास्टिक की बोतलों PET को रिसाइकल कर बनाई गई है। इस जैकेट को पीएम मोदी को सोमवार (6 फरवरी) को ही गिफ्ट किया गया था। दो दिन बाद पीएम इसे पहनकर संसद पहुंच गए। आइए जानते है इसके बारे में।

बता दें कि सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक का आयोजन किया गया था। एनर्जी वीक का उद्येश्य ऊर्जा संक्रमण महाशक्ति के रूप में भारत की बढ़ती ताकत को दिखाना था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा पीएम मोदी को एक खास जैकेट गिफ्ट में मिली। इसको रीसाइकल की गई पीईटी की बोतलों से तैयार किया गया।

दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की योजना बनाई है। रिसाइकिल होने वाली इन बोतलों से कपड़े बनाए जाएंगे। ट्रायल के तौर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के विशेषज्ञों ने जैकेट तैयार की थी। जिसे पीएम मोदी को भेंट किया गया है।

इंडियन ऑयल के अनुसार, एक यूनिफॉर्म को बनाने में कुल 28 बोतल को रिसाइकिल किया जाता है। कंपनी की योजना हर साल 10 करोड़ PET बोतलों का रिसाइकिल करने की है। इससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी और पानी की भी भारी बचत होगी। कॉटन को कलर करने में भारी मात्रा में पानी का इस्तेमाल किया जाता है जबकि पॉलीस्टर की डोप डाइंग की जाती है। इसमें पानी की एक बूंद का भी इस्तेमाल नहीं होता है। आईओसी की योजना PET बोतलों का इस्तेमाल करके सशस्त्र बलों के लिए नॉन-कॉम्बैट यूनिफॉर्म बनाने की भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *