वाराणसी : पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गंगा विलास का हरी झंडी दिखाई। पीएम ने अपने संबोधन में कहा- मैं सभी विदेश पर्यटकों का स्वागत करता हूं। सभी पर्यटक आज यहां से आधुनिक क्रूज से पहली बार सफर करने जा रहे हैं। पीएम ने कहा- भारत के पास सबकुछ है। भारत सबका दिल से स्वागत करता है। ये क्रूज यात्रा अनेक अनुभव लेकर आने वाला है।
क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर हमारे युवाओं को रोजगार देगा। देश के लोग पहले ऐसे अनुभव के लिए विदेश जेते थे लेकिन अब देश में ये अनुभव ले सकते हैं। ऐसी ही व्यवस्था हम कई शहरें में लागू करने वाले हैं।

गंगा विलास क्रूज और टेंट सिटी के कार्यक्रम के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हुए। उनके साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- प्रधानमंत्री आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन भी करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। वाराणसी में अब पर्यटन और रोजगार में बढ़ोतरी होगी । रविदास घाट पर मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर कई दिग्गज मौजूद। कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अपना संबोधन दिया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। असम के मुख्यमंत्री हेमंता विश्वकर्मा का ने भी संबोधन दिया।