• बलदेव में निपुण छात्रों को किया गया सम्मानित

दैनिक उजाला, बलदेव : विकास खंड बलदेव के प्राथमिक विद्यालय नगला वाला में खंड शिक्षा अधिकारी नीतू सिंह के निर्देशन में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शुभारंभ न्याय पंचायत नोडल प्रभारी डॉ. जगदीश पाठक और विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया व लघु नाटिका के माध्यम से शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बालक व बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप परितोषिक देकर अभिप्रेरित किया गया।

एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ. जगदीश पाठक ने उपस्थित अभिभावकों और ग्राम वासियों के समक्ष अपने सम्बोधन में सामुदायिक सहभागिता पर विशेष बल देते हुए उन्हें विद्यालय में शैक्षिक उत्थान के साथ ही स्कूलों के भौतिक वातावरण के सुदृढ़ होने की तस्वीर दिखाई।
उन्होंने कहा कि मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है तथा ड्रेस, जूता-मोजा, बैग आदि के लिए धनराशि अब सीधे अभिभावकों के खातों में ही आ रही हैं।

उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए निपुण कार्य योजना तैयार करके प्रत्येक कक्षा में न्यूनतम अधिगम स्तर निर्धारित करने के बाद शिक्षकों का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है।

शिक्षा चौपाल में उपस्थित एआरपी कृष्ण कुमार राजपूत ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं यथा डीबीटी, निपुण परिकल्पना, कायाकल्प के तहत विद्यालयों के भौतिक परिवेश में हुए आमूलचूल परिवर्तन, पुस्तकालय संकलन, खेल सामग्री, गणित किट, विज्ञान किट और अंग्रेजी किट जैसी विभिन्न नवीन अवधारणाओं से उपस्थित अभिभावकों को परिचित कराया।

एआरपी अनिल कुमार ने ग्रामीणों को शिक्षा का महत्व समझाकर छात्रों को नियमित रूप से स्कूल भेज कर उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनश्चित करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर भूदेव प्रसाद, दीप्ति,अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, सत्येंद्र सिंह, राजेश चौधरी, रघुवीर सिंह, बीरपाल सिंह की उपस्थिति प्रमुख रही।
चौपाल का संचालन नोडल शिक्षक राहुल अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner