- बठिंडा पुलिस ने लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को गिरफ्तार किया है, अमनदीप कौर को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है
बठिंडा: एक तरफ पंजाब पुलिस लगातार ड्रग्स से जुड़े मामलों के खिलाफ सख्ती दिखा रही है तो वहीं अब पंजाब पुलिस की ही एक महिला कॉन्स्टेबल को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के बठिंडा में पुलिस ने एक लेडी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। लेडी कॉन्स्टेबल की पहचान अमनदीप कौर के रूप में हुई है, जो बठिंडा में ही तैनात थी। इसे 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन लेडी कॉन्स्टेबल को आम तौर पर इंस्टा पर रील बनाते हुए देखा जा सकता था। वहीं थार में इसके पास से हेरोइन बरामद हुई है।
बता दें कि आरोपी महिला कॉन्स्टेबल के इंस्टाग्राम पर 14 हजार फॉलोवर हैं। वहीं इसे इंस्टा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। वहीं हेरोइन तस्करी के मामले में पकड़े जाने के बाद एसएसपी ने महिला कॉन्स्टेबल को तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। सोशल मीडिया पर आए दिन इस महिला कॉन्स्टेबल की रील वायरल होती रहती है। अमनदीप कौर बठिंडा पुलिस लाइन में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी। बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर ज्यादातर मेडिकल लीव पर रहती थी। ऑफिस से छुट्टी लेकर यह नशे की तस्करी करने जाती थी। पुलिस कॉन्स्टेबल होने के बावजूद इसकी लाइफ स्टाइल बेहद लग्जरी थी। आम तौर पर वह थार से घुमती थी और इसी से हेरोइन की सप्लाई भी करती थी।
17 ग्राम हेरोइन के साथ हुई गिरफ्तार
डीएसपी हरवंत सिंह ने बताया कि लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 17 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। ये लेडी कॉन्स्टेबल बठिंडा में ड्यूटी कर रही थी। इसे तुरंत गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री मान के निर्देशानुसार ड्रग्स के साथ कोई भी पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी सभी प्रॉपर्टी की जांच की जा रही है। अगर कोई अवैध संपत्ति पाई जाती है तो इसपर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।