चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा सत्र के आखिरी दिन आज केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केंद्र द्वारा आर.डी.एफ. मामले में प्रस्ताव पेश किया, जिस पर सदन में बहस हुई। मुख्यमंत्री मान ने इस प्रस्ताव पर बोलते कहा कि केंद्र द्वारा फंड रोके जाने पर इसका बुरा असर राज्य पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह पैसा गांवों के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र ने कहा था कि पिछली सरकारों ने इस पैसे का गलत इस्तेमाल किया था, जिस कारण यह पैसा रोका गया था।

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को सिधी चेतावनी देते कहा कि उम्मीद है कि केंद्र एक-आधे हफ्ते में यह फंड जारी कर देगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर केंद्र के खिलाफ पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी। इसके बाद RDF को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पर भी तंज कसते कहा कि केंद्र ने मुख्यमंत्रियों को तंग करने के लिए एक-एक व्यक्ति हर राज्य में बिठाया हुआ है, जिसे राज्यपाल कहते है।

वहीं राज्यपाल द्वारा लिखी चिट्ठियों पर बरसते हुए सी.एम. ने कहा कि उन्होंने मुझे कई Love Letter लिखे, उनकी आदत है सी.एम. को परेशान करने की। फ्री बैठे गर्वनर का काम सिर्फ चिट्ठियां लिखना है, इसकी बजाए वह RDF का मुद्दा उठाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब के फंड मांगने का काम राज्यपाल का था पर वह तो और बातें कर रहे है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते कहा कि यह पंजाब के किसी हक के बारे में बात नहीं करते और जल्द ही विधानसभा से वॉकआउट करते है। उन्होंने स्पीकर को यह तक कह दिया कि वह कांग्रेस को अगले सत्र दौरान बुलाएं ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner