नई दिल्ली : अमरीका के खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अमरीकी खुफिया विभाग की सालाना आंकलन रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुतिन जन समर्थन हासिल करने के लिए यूक्रेन युद्ध में अमरीका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों को भी घसीट सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार पुतिन इस युद्ध को यूक्रेन से बाहर ले जाने की कोशिश करें, इसके पीछे व्यापक तौर पर प्रचलित यह मान्यता है कि रूस को कमजोर करने के लिए अमरीका यूक्रेन का इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार हाल में यूक्रेन को रूस के विरुद्ध युद्ध में मिली सफलता के पीछे अमरीकी और नाटो देशों के हथियारों का हाथ होने की मान्यता से भी रूस इस युद्ध को यूक्रेन से बाहर ले जाने की दिशा में बढ़ सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध से नए भू-राजनीतिक समीकरण बनते दिख रहे हैं और इसके कारण रूस तथा चीन के पश्चिमी देशों से संबंध भी बदल रहे हैं। नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक कार्यालय से जारी 35 पेज की इस रिपोर्ट में रूस का उल्लेख 98 बार किया गया है और चीन का 93 बार। रिपोर्ट में चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया को लेकर एक-एक अध्याय है।

रूस दे रहा है चीन को संवर्धित यूरेनियम
अमरीकी खुफिया रिपोर्ट में जिन नए भू-राजनीतिक समीकरणों के बनने की बात कही गई है वो पहले ही चिंताजनक रूप लेते दिख रहे हैं। अमरीकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल में संसद के सामने बयान दिए हैं कि चीन को अपने न्यूक्लियर वॉर हेड की संख्या बढ़ाने में रूस खुलकर मदद कर रहा है और इसके लिए वह चीन के फास्ट-ब्रीडर रिएक्टर के लिए संवर्धित प्लूटोनियम का निर्यात कर रहा है। चीन चाहता है कि उसके पास भी अमरीका के जितने 1500 परमाणु बम हों। फिलहाल चीन के पास करीब 350 से 400 परमाणु हथियार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *