नई दिल्ली : साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) ने ऑस्कर का शानदार अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की इस एतिहासिक जीत के बाद से पूरे दूया में जश्न का माहौल है। जाहिर है कि ऑस्कर के लिए एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटू-नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया था। जिसके बाद गानों की लिस्ट में 15 गानों को पीछे छोड़ते हुए ‘नाटू-नाटू’ ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है।
जाहिर है कि RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने एक बार फिर देश को प्राउड फील कराया है। ऑस्कर जीतने के बाद आरआरआर की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है। वहीं, इस खबर के बाद से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। लोग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम के लिए दिल छू लेने वाली बात कही।