- इंस्टाग्राम यूजर्स ने उड़ाई डिजिटल की धज्जियां, मोदी और योगी के फोटो का किया गलत प्रयोग
डिजिटल डेस्क : लोगों के भले के लिए सरकार डिजिटल तकनीक को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इसका गलत प्रयोग किस प्रकार किया जाता है, यह देखना है तो इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स पर देखा जा सकता है। स्थिति ये है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को भी नहीं बख्शा।
आपको बताते चलें कि इंस्टाग्राम रील्स पर एक रील तेजी से वायरल हो रही, जिसमें शायद PM मोदी CM योगी के बीच कोई मीटिंग चल रही है। इस मीटिंग के बीच एक राउंड टेबल रखी हुई है। इसी टेबल का गलत तरीके से प्रयोग कर टेबल के ऊपर एक लड़की डांस कर रही है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि PM और CM की नजरें वहीं हैं।
PM और CM के बीच चल रही मीटिंग के इस फोटो के दुरुपयोग के बारे में जब दैनिक उजाला Live ने वीडियो एडिटर से जानकारी ली तो पता चला कि फ़ोटो मीटिंग का है और पुराना है, लेकिन जो लड़की टेबल पर नाच रही है उसे अलग से लगाया गया है और साथ ही लेज़र लाइट का प्रयोग किया है। वीडियो एडीटर का मानना है कि जिसने भी यह किया वह बिल्कुल गलत है। इससे भी ज्यादा गलत वो है जिसने इसे रील्स में प्रयोग किया।
विदित रहे कि जो रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है वह इंस्टा यूजर vishal123ara123 नामक id पर शेयर हो रही है। जिसे 142K इंस्टा यूजर लाइक कर चुके हैं साथ ही विभिन्न तरीके के 2827 कमेंट किये जा चुके है।
रील्स पर एक यूजर ने लिखा है तू तो गया बेटा… बाबा आ रहे हैं बुलडोजर लेकर। एक ने लिखा है यह सब करने से कुछ नही होगा…फिर से BJP की सरकार बनेगी।
इंस्टाग्राम यूजर रिषिकान्त कहते हैं कि देश को संभालने वाले सम्मानित PM और प्रदेश के मुखिया के खिलाफ ऐसा दुष्प्रचार बिल्कुल गलत है, जो नहीं होना चाहिए। पुलिस और देश के IT सेल को इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए, जिससे ऐसा दुष्प्रचार न हो।