नई दिल्ली : मतगणना के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख शिवकुमार रो पड़े। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख शिवकुमार ने इस ‘जीत’ के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी नेताओं को श्रेय दिया।
शिवकुमार ने कहा कि लोगों ने हमपर भरोसा जताया है, नेताओं ने हमारा समर्थन किया है। मैं यह नहीं भूल सकता कि भाजपा के लोगों द्वारा मुझे ‘‘जेल भेजे जाने” के बाद सोनिया गांधी ने मुझसे मुलाकात की थी। केपीसीसी अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने गांधी परिवार और एआईसीसी प्रमुख खरगे से कहा था कि वह कर्नाटक को उनकी झोली में देंगे।
बता दें कि कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस शनिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार जादुई आंकड़े की ओर बढ़ते हुए राज्य में अपने दम पर सरकार बनाती और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र गढ़ कर्नाटक में सेंध लगाने की राह पर दिख रही है। शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है।