नोएडा : पाकिस्तान महिला सीमा हैदर की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। सचिन मीणा की भी तबीयत बिगड़ने की खबर है। सीमा फिलहाल किसी से बात नहीं कर रही है। सीमा का घर पर इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने घर पर ही ड्रिप लगाई है। वहीं, सीमा हैदर ने शुक्रवार (21 जुलाई) को राष्ट्रपति को 38 पेज की दया याचिका भेजी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन मीणा के पिता सचिन नेत्रपाल ने बताया कि सीमा की रात से तबीयत खराब है। वो बहुत कमजोरी महसूस कर रही है। फिलहाल सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। घर पर उसका इलाज किया जा रहा है। घर से निकले डॉक्टर ने कहा कि वो सीमा को ड्रिप लगाकर आए हैं।
सीमा द्वारा भेजी दया याचिका में अपील की है कि उसको भारत में ही रहने दिया जाए। भारत की नागरिकता दी जाए, क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है।
उसने अपनी दलीलों में कहा कि प्यार के सिवा उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है। सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनूं, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है।
सिर्फ यही नहीं, उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं?
सीमा ने लिखा कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह CBI, रॉ, NIA किसी से भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और DNA टेस्ट के लिए भी वह तैयार है।
एटीएस ने जन्म से लेकर अब तक के पूछे सवाल
सीमा को पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को मीडिया से बातचीत की अनुमति दे दी गई। शुक्रवार को दिन भर सचिन के घर पर हलचल रही। सीमा ने बताया कि एटीएस ने उससे जन्म से लेकर अब तक के हर तरह के सवाल पूछे। जवाब में उसने सच कहा। सीमा ने बताया कि पाक सेना में सूबेदार बताए जा रहे चाचा से कभी उसका कोई लेना देना नहीं रहा। उसने नेपाल के होटल संचालक और टिकट बुक करने वाले बस एजेंट के दावे को भी झूठा बताया।