बीरभूम : प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दिया जाने वाले मिड डे मील को लेकर आए सोशल मीडिया पर खबरे आती रहती है। पश्चिम बंगाल के एक प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में सांप मिलने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल है। बीरभूम जिले के बच्चों के मिड डे मील में सांप मिलने से हड़कंप मच गया है। इस खाने को खाने के बाद 30 बच्चे बीमार पड़ गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। इसकी जांच की जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में मिड डे मिल में कथित रूप से सांप मिला है। इस मिड डे को खाने के बाद 30 बच्चे बीमार पड़ गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सांप दाल से भरी बाल्टी में पाया गया है। जिसे खाकर बच्चे बीमार पड़ गए हैं।
आक्रोशित लोगों तोड़ दी हेडमास्टर की कार
स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने हेडमास्टर की कार में तोड़फोड़ कर दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया था। हालांकि यह मामला 9 जनवरी का है। यह मिड डे मील खाने वाले सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन इसे लेकर प्रशासन अलर्ट हुआ है।