- थर्ड अंपायर के विवादित फैसले पर यशस्वी आउट
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हुई। भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय पारी एक दिन में ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
यशस्वी के साथ हुई बेइमानी
भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए। उनके साथ बेइमानी हुई। दरअसल, कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया। इसके बाद कमिंस ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला ने रिप्ले देखा। स्नोकोमीटर पर बल्ले और गेंद का कोई कनेक्शन नहीं दिखा। हालांकि, गेंद थोड़ी डिफ्लेक्ट हुई थी और थर्ड अंपायर ने इसे एविडेंस मानकर यशस्वी को आउट दे दिया। थर्ड अंपायर शरफुदौला ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने कहा। इसके बाद यशस्वी नाखुश दिखे और उन्होंने मैदानी अंपायर के सामने अपनी नाराजगी भी जताई। हालांकि, मैदानी अंपायर ने उन्हें जाने कहा। मेलबर्न में मौजूद फैंस भी थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नहीं दिखे और चीटर-चीटर से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। थर्ड अंपायर का फैसला इसलिए गलत है क्योंकि स्निकोमीटर को एविडेंस मानकर ही खिलाड़ी और गेंद से कनेक्शन का पता किया जाता है। स्निकोमीटर में कोई हलचल न होने के बावजूद बिना किसी कनक्लूसिव एविडेंस के फैसला बदलने को कहना साफतौर पर बेइमानी है। पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान राहुल के साथ भी गलत हुआ था। तब राहुल के बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ था। तभी गेंद भी बल्ले के बगल से गुजरी थी। हालांकि, बल्ले और गेंद के बीच साफ गैप दिखा था। थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर को एविडेंस मानते हुए राहुल को आउट दिया था।
गावस्कर बोले- थर्ड अंपायर का फैसला गलत
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान यशस्वी जायसवाल के थर्ड अंपायर की ओर से दिए गए आउट को बिल्कुल गलत बताया। उन्होंने कहा-
यशस्वी नॉटआउट थे। आप ट्रेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहां आपको सिनिपो में दिख रहा है कि सीधी लाइन था। ऐसे में मेरे विचार से यशस्वी जायसवाल नॉटआउट हैं।
ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स का दबदबा
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स के नाम रहा। इस सेशन में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाए। रोहित शर्मा 9, केएल राहुल 0 और विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 228/9 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और 234 पर ऑलआउट हो गई।
27 ओवर 5 गेंद के इस सेशन में 4 विकेट गिरे और 39 रन बने हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाने के 6 रन बनाए, जबकि भारत ने 33 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए।