दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हरा दिया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

608 रन के टारगेट का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हो गई। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। पिछला रिकॉर्ड 279 रन से जीत का था। भारत ने 1986 में लीड्स में अंग्रेजों को इस अंतर से हराया था। साथ ही भारत ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली जीत हासिल की है। इससे पहले यहां खेले 8 टेस्ट में से 7 में भारत को हार मिली थी और 1 मुकाबला ड्रॉ हुआ था।

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश के कारण मुकाबला करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ। लंच तक अंग्रेजों ने तीन विकेट और गंवा दिए। दूसरे सत्र में बाकी बचे चार विकेट गिरे। भारत के लिए आकाश दीप ने 6, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट झटके।

भारत की जीत के तीन सबसे बड़े हीरो

1. शुभमन गिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए यह एक ड्रीम सीरीज साबित हो रही है। गिल ने दो टेस्ट मैचों में ही 585 रन बनाए दिए हैं। दूसरे टेस्ट में गिल के सामने सभी इंग्लिश गेंदबाज बेबस नजर आए। गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रन बनाए। इस पारी में गिल ने 8 घंटे, 29 मिनट क्रीज पर बिताए। दूसरी पारी में उन्होंने और भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 162 गेंदों पर 161 रन बना दिए। गिल ने मैच में 43 चौके और 11 छक्के जमाए।

2. आकाश दीप आकाश दीप को पहले मैच में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था। इस बार बुमराह की गैरहाजिरी में वे खेले। उन्होंने दोनों पारियों में बेहतरीन गेंदबाजी की। पहली पारी में आकाशदीप ने 88 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 99 रन देकर 6 विकेट लिए। आकाशदीप ने अपनी सीम मूवमेंट से पूरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान रखा। नई गेंद से उन्होंने दोनों पारियों में भारतीय टीम को ब्रेक-थ्रू दिलाए।

3. मोहम्मद सिराज बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई इस पिच पर सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी एक विकेट निकाला। टीम के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे थे। ऐसे में सिराज ने लीड गेंदबाज की भूमिका बखूबी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *