• IND vs ENG: स्मृति मंधाना का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जमकर बोलते हुए दिखने को मिल रहा है, जिसमें वह अब तक तीन मैचों में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हुई हैं

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का साल 2025 में अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इंग्लैंड के दौरे पर मंधाना ने अपने इसी फॉर्म को टी20 सीरीज में भी जारी रखा हुआ है। इस सीरीज के पहले मैच में जहां उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली थी तो वहीं तीसरे मैच में वह अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रही। स्मृति मंधाना अपनी इस पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गई हैं, जिसमें इससे पहले सिर्फ टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज हिस्सा थी।

मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 56 रनों की पारी खेलने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर अपने 9000 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया। मंधाना इस आंकड़े को छूने वाली महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवीं और दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मिताली राज का नाम है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 10868 रन बनाए हैं। मंधाना ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 9044 रन बनाए हैं। इसमें टेस्ट में जहां उनके नाम 987 रन हैं तो वहीं वनडे में वह 4473 और टी20 इंटरनेशनल में 3942 रन बना चुकी हैं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

  • मिताली राज (भारत) – 10868 रन
  • सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 10612 रन
  • चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 10273 रन
  • स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 9299 रन
  • स्मृति मंधाना (भारत) – 9044 रन

अर्धशतकीय पारी नहीं आई टीम के काम

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी टीम इंडिया को जीत दिलाने में काम नहीं आई। इस मैच में टीम इंडिया को 172 रनों का टारगेट मिला था, जिसमें मंधाना अहम समय पर 56 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठी। भारतीय टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *