दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी।
जडेजा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब अजीब बता रहा है। 2 दिन पहले ही विराट कोहली ने फैमिली की फोटो लिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को फटकार लगाई थी।
जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया उनकी आलोचना कर रहा है। चैनल-7 ने इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय मीडिया के लिए थी
मेलबर्न में शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां जडेजा ने हिंदी में जवाब दिए। ऑस्ट्रेलिया की चैनल-7 के मुताबिक, जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। भारत की मीडिया टीम ने उन पत्रकारों की ओर इशारा किया, जिन्हें सवाल पूछने की अनुमति थी। इसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी थे।
जडेजा ने केवल हिंदी में जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बस पकड़नी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई। भारत की मीडिया टीम ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस केवल ट्रैवल करने वाले भारतीय मीडिया के लिए थी।
कोहली भी TV जर्नलिस्ट पर नाराज हुए थे
विराट मेलबर्न एयरपोर्ट पर टीवी जर्नलिस्ट को अपने बच्चों की फोटो लेने से मना करते हुए।
19 दिसंबर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली चैनल-7 की महिला पत्रकार पर भड़क गए थे। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे।
इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल-7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, जहां तस्वीरें ली जा सकती हैं।