दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम बेंगलुरु पहुंच गई है। टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तो भारी संख्या में पहुंचे फैंस ने स्वागत किया। टीम होटल से विधानसभा के लिए निकल चुकी है। कुछ ही देर में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया विधानसभा में टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
RCB ने एक दिन पहले मंगलवार को IPL में अपना पहला टाइटल जीता था। टीम ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।
कर्नाटक विधानसभा के बाहर फैंस की भीड़

टीम विधानसभा के लिए रवाना

फोटो में RCB की जीत का पल

IPL 2025 का फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली मैदान पर रोने लगे।
4 पॉइंट्स में जानिए RCB फैंस का विक्ट्री सेलिब्रेशन
कई जगहों पर ढोल-नगाड़े, डांस परफॉर्मेंस और आतिशबाजी भी हो रही है।
विधानसभा के बाहर हजारों फैन्स जमा होकर अपनी चहेती टीम का स्वागत कर रहे हैं।
टीम को कर्नाटक सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सड़कों पर RCB के झंडे, टीम के रंग और “ई साला कप नमदू” के नारों की गूंज है।