• आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज बेंगलुरु और पंजाब के बीच खेला जाएगा, दोनों ही टीमों ने जारी आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है

दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : IPL 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस बेसब्री के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस सीजन उन्हें आईपीएल का एक नया चैंपियन देखने को मिलने वाला है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं तो ऐसे में उम्मीद यही है कि आज एक रोमांचक फाइनल देखने को मिलेगा। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस हाइ वोल्टेज मैच के लिए आप किन 11 प्लेयर्स को चुनकर अपनी ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं।

RCB vs PBKS: पिछले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन

RCB ने अपना पिछला मुकाबला क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच को जीतकर RCB ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वहीं पंजाब किंग्स को उस मैच में मिली हार के बाद क्वालीफायर 2 में खेलने के मौका मिला, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही वह फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी। अब देखना ये होगा कि इस खिताबी मुकाबले में इनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

RCB vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक

RCB vs PBKS: संभावित ड्रीम 11 टीम

  • विकेटकीपर: जोश इंग्लिस, जितेश शर्मा
  • बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार श्रेयस अय्यर, प्रभसिमरन सिंह
  • ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड
  • गेंदबाज: जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़
  • कप्तान: विराट कोहली उपकप्तान: जोश हेजलवुड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *