दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिताब जीतने के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो गया। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी और तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में हुआ था। वैसे तो टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। बतौर मेजबान पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। पाकिस्तान को तब और बड़ा झटका लगा जब फाइनल का आयोजन लाहौर के बजाय दुबई में करना पड़ा क्योंकि पहले ही दोनों बोर्ड सहमत हो गए थे कि अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला लाहौर के बजाय दुबई में खेला जाएगा।

पाकिस्तान मेजबानी के लिए तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब पाकिस्तान ICC के एक और टूर्नामेंट की आयोजन की तैयारी में जुट गई है। दरअसल, पाकिस्तान 6 टीमों के वूमेन्स ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर की मेजबानी करने जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि कर चुका है। पीसीबी इस टूर्नामेंट की तारीखों और वेन्यू के लिये ICC के संपर्क में है। टूर्नामेंट में 6 टीमें मेजबान पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, बांग्लादेश, थाईलैंड और वेस्टइंडीज शिरकत करेंगी। PCB के मुताबिक, टूर्नामेंट के मैच कराची, मुल्तान और फैसलाबाद में खेले जा सकते हैं क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां सीजन यानी PSL 2025 का भी 11 अप्रैल से आगाज हो रहा है।

भारत में खेला जाएगा ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025

गौरतलब है कि ICC वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 के जरिए भारत में होने वाले 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए आखिरी 2 टीमों का चयन होगा। यह टूर्नामेंट वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर का छठा संस्करण होगा। भारत में इस साल खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें शामिल होंगी। भारत मेजबान के तौर पर पहले ही वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर चुका है। बाकी की 5 टीमें ICC महिला चैंपियनशिप 2022-2025 से तय हो चुकी हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल हैं। ICC महिला चैंपियनशिप 2022-2025 में आखिरी 4 पायदान पर रहने वाली टीमें अब स्कॉटलैंड और थाईलैंड के साथ क्वालीफायर मुकाबले खेलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner