दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मात देकर 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 20 ओवर में 153 रन का टारगेट दिया था। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद जिम्बाब्वे के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। वेसली मधेवेरे ने 24 गेंदों पर 25 और तदिवानाशे मरुमनी ने 31 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली। रजा ने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके लगाए।
भारतीय ओपनर के सामने बेबस दिखे जिम्बाब्वे के गेंदबाज
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर ने जिम्बाब्वे की गेंदबाजी को पूरी तरह डोमिनेट किया। पहले 4 ओवर में ही भारत ने 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था। यशस्वी ने पहले ओवर से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया और उनके सामने सभी गेंदबाज बेरंग नजर आए। पॉवर प्ले समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिया था। सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार जायसवाल ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा।
दसवें ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था। कप्तान गिल ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 13 चौके और 2 सिक्स लगाये। वहीं, कप्तान गिल 39 गेंदों में 58 रन बनाकर अविजित रहे। 153 रनों के टारगेट को भारत ने 15.2 ओवर में चेज कर लिया। यह दूसरा मौका है जब टीम इंडिया को T20I में 10 विकेट से जीत मिली हो। शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।