• प्रमुख उद्योगपति की रिसीवर/शिक्षक ने कराई किरकिरी

दैनिक उजाला, बलदेव : आगरा के प्रमुख उद्योगपति बनवारी लाल यादव ने दाऊजी मंदिर में ठाकुर श्री दाऊजी महाराज व माता रेवती का भव्य श्रृंगार के साथ ही ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया, जिसमें पुरूष और महिलाओं को निमंत्रण दिया गया। उद्योगपति ने जिम्मेदारी रिसीवर/परिषदीय शिक्षक के ऊपर डाल दी। फिर क्या रिसीवर नेतागिरी में लगे रहे व्यवस्था फीकी हो गयी। हजारों ब्राह्मण और महिलाएं भूखे बैरंग लौट गए।

https://www.facebook.com/dainikujala.live

रविवार का दिन बलदेव नगर के कुछ पांडेय समाज के लोगों के लिए खास नहीं रहा। हुआ यूं कि आगरा के प्रमुख उद्योगपति बनवारी लाल यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी का अदभुत श्रृंगार किया। इस दौरान बनवारी लाल ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से दाऊजी मंदिर पर भव्य फूलों की बरसात की। जिसे देखने के लिए घरों की छत पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

इसके बाद हजारों ब्राह्मणों और महिलाओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई। इस दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। ब्राह्मण प्रसादी के लिए कतार में बैठ गए, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं। घंटो बीतने के बाद महिलाएं जैसी आईं वैसी ही उठ खड़ी हुईं। पुरुष ब्राह्मण भी एक-दो पूरी का प्रसाद खाकर चलते बने। इसके बाद पता चला कि रिसीवर/परिषदीय शिक्षक रामकटोर को व्यवस्थाओं के लिए उद्योगपति ने कहा था, लेकिन शिक्षक ने न तो एक शिक्षक की भूमिका निभाई और न ही रिसीवर की। वह तो तानाशाही से उस गेट को खुलवाकर निकल गए जो कि मंदिर के पट खुलते समय खुलता है।

पांडेय समाज के लोग और महिलाओं ने शिक्षक को कोशा

उद्योगपति की रिसीवर/परिषदीय शिक्षक रामकटोर पांडेय द्वारा किरकिरी कराए जाने पर और समुचित व्यवस्था हाथ में लेने के बाद व्यवस्था न होने समाज के लोग और महिलाओं ने भूखे खड़े होने रामकटोर को जमकर कोसा। सभी का एक ही स्वर में कहना था को उधोगपति ने तो रिसीवर से जानकारी लेकर ये व्यवस्था की होगी लेकिन उसने अपनी तानाशाही दिखाई और चुपके से गेट खुलवाकर निकल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner