दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की स्मृति में बुधवार शाम को यमुना किनारे गोकुल घाट पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ठा.नरेश पाल सिंह जसावत ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किए गए, मनरेगा, सूचना का अधिकार, कृषी ऋण माफ, परमाणु समझौता, शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य मिशन, भूमि अधिग्रहण बिल, आधार स्कीम, फॉरेस्ट राइट एक्ट आदि कार्यों को युगों युगों तक किया जाएगा।
इस मौके पर संजीव वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर हेमंत सिंह परमार, एडवोकेट राधामोहन लंबरदार, हरिओम सोलंकी, ठा. शेर सिंह, गिर्राज सिंह, राम नेता, ठा.बब्बन सिंह, महावीर गुर्जर, अमरप्रताप एडवोकेट, कन्हैया लाल शर्मा, रवि ठाकुर, पंकज चौधरी एडवोकेट, पवन उपाध्याय, करतार प्रधान, अमरीश पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।