लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का रिजल्ट शनिवार को सामने आ जाएगा। आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में कुल 760 नगर निकायों के लिए चुनाव हुए हैं, जिनके नतीजे 13 मई को आएंगे। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सपा, बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की भी साख दांव पर लगी हुई है।
उत्तरप्रदेश के इन शहरों में नगर निगम
उत्तरप्रदेश के इन शहरों में नगर निगम हैं – सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, वृन्दावन-मथुरा, आगरा, फिरोज़ाबाद, कानपुर नगर, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, शाहजहांपुर और वाराणसी।