महोबा : महोबा में बुधवार देर रात हाईवे पर 2 ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। ट्रकों के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर में पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद में ट्रकों को हाईवे से अलग कराया गया, तब जाकर दो घंटे बाद अवागमन बहाल हो सका। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।