दैनिक उजाला, नेशनल डेस्क : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। आग कार गैरेज के ग्राउंड फ्लोर में लगी और ऊपरी मंजिल तक फैल गई, जिससे लोग फंस गए। सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव के अनुसार, हैदराबाद के नामपल्ली के बाजारघाट में एक अपार्टमेंट परिसर में स्थित गोदाम में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि गैराज में कुछ केमिकल्स के चलते आग तेजी से फैली।

सेंट्रल जोन के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि आग लगने से जिन 9 लोगों की मौत हो गई है। उनमें मोहम्मद आजम (58), रेहाना सुल्ताना (50), फैजा समीन (26) तहूरा फरीन (35), तूबा बेटी (6) तरूबा पुत्री (13), मोहम्मद जाकिर हुसैन (66),निकथ सुल्ताना (55), हसीब-उर-रहमान (32 ) का नाम शामिल है।

सोमवार सुबह करीब 9.35 बजे छह मंजिला इमारत में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी हैं। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। वहीं इस अग्निकांड में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी साामने आते ही मौके पर कई नेता और उनके समर्थक पहुंच गए ओर शोर शराबा करने लगें। उपद्रव रोकने और किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *