• इंद्र धनुषी भव्य हुरंगा को देखने के लिए देवता भी आतुर, कई प्रदेशों से पहुंचे श्रद्धालु

दैनिक उजाला, बलदेव/मथुरा : होरी नाय जी बलदाऊ कौ हुरंगा है। इस इंद्र धनुषी हुरंगा का परम आंनद उठाने के लिए पांडेय समाज के लोग आतुर हैं। तैयारियां पूरी हैं बस कुछ देर में हुरंगा की शुरुआत होगी।

हुरंगा में चटक रंग करने के लिए हौदियों (कुंडियों) में कुंटलों गेंदा के फूल के टेसुओं का रंग घोला गया है, जिसमें बसंती बयार की गहरी सुघन्द आ रही है। इसे लगातार और अधिक चटक बनाने के लिए लगातार घोटा लगाया जा रहा है।

कई प्रदेशों से आये श्रद्धालु हुरंगा की शुरुआत से पूर्व ही मंदिर प्रांगण में जमकर झूम रहे हैं और आनंद की अनुभूति ले रहे हैं।

हुरंगा की भव्य तैयारी।
हुरंगा में चटक रंग देगा तरंग।

घर-घर बने व्यंजन

भव्य हुरंगा के मद्देनजर बलदेव में घर-घर खीर, पूड़ी, कचोड़ी, रायता आदि व्यंजन बने हैं। बलदेव वासियों के रिश्तेदार भी हुरंगा का आनंद लेने के लिए पहुंचे हैं।

20 कुंटल दूध की छनि भांग

भव्य हुरंगा में ओत-प्रोत होने के लिए पांडेय समाज के लोगों के घर-घर से करीब 5 किलो दूध यानि करीब 20 कुंटल दूध की भांग छनि है, जिसमें रबड़ी, काजू, पिस्ता, बादाम आदि मेवा डालकर ब्रज के राजा का भोग लगाया जा रहा, भोग लगाकर समाज के लोग ग्रहण कर रहे हैं।

गोपियां बरसाएंगी कोढे

हुरंगा में समाज के लोगों के नंगे बदन पर गोपियां उन्ही के कपड़े फाड़कर कोढे बरसाएंगी। कोढे की मार खाकर अपने आप को धन्य समझेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *