- चंद्र प्रकाश पांडेय
- अभी तक बलदेव में आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत केबिल कन्वर्जन का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे अधिकारी
- नए पोल से लेकर पुराने पोल तक केबिल कन्वर्जन के बाद भी झूल रही केबिल, नए खंभे शोपीस
दैनिक उजाला, बलदेव : प्रदेश की योगी सरकार उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने पर काम कर रही है। इसके लिए 17 हजार-करोड़ से भी अधिक धन आवंटित किया गया है, लेकिन मथुरा जिले बलदेव टाउन में इस धन किस प्रकार दुरूपयोग कार्यदायी संस्था कर रही है यह झूलती केबिलें बयां कर रही हैं। बावजूद इसके विद्युत अधिकारी कुम्भकर्णींय नीद सोये हुए हैं। अवगत होने के बाद भी न एक्शियन और न ही एसई ने हालातों को देखा है।
योगी सरकार के 24 घंटे बिजली देने के वादों को मथुरा जिले के विद्युत अधिकारी किस प्रकार धता बता रहे हैं यह कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य बयां कर रहे हैं। पुराने पोल से लेकर नए पोल लगने के बाद भी नई केबिल कन्वर्जन में भी झूला रही हैं। हालात अगर ये ही रहे तो आगामी दिनों बाद बलदेव में बंदरों के आतंक से यही झूलती केबिलें राह चलते लोगों के सिर पर लगेंगी। इसके अलावा जो भी नए खंभे कार्यदायी संस्था द्वारा लगाए गए उनको रोकने के लिए गढ्ढ़ों में सिर्फ और सिर्फ बालू और गिट्टी का प्रयोग किया गया है। सीमेंट की लीपापोती हो रही है। यह स्थिति बारिश होने के बाद बयां हो रही है। गिट्टी अलग ही चमक रही है और बालू अलग हो गई है।
नई केबिलें झूला झूलने के हालातों को अभी तक कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आया है। स्थिति ये है कि लगातार कार्यदायी संस्था अपने काम आगे के लिए अंजाम दे रही है। अगर यह कार्य पूर्ण हो जायेगा और केबिलें झूलती रहेंगी तो सरकार के वादे खोखले साबित होंगे। इसका कारण सिर्फ विद्युत अधिकारी होंगे। झूला झूलती केबिलों के कारण आये दिन फॉल्ट देखने को मिलते हैं। यही कारण है कि बलदेव टाउन में बिजली सप्लाई की स्थिति दयनीय है।
बलदेव विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय कहते हैं कि इस संबंध में कईयों बार अधिकारियों फोन तथा व्हाट्सएप पर भी अवगत कराया गया, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी अधिकारी कुम्कर्णीय नींद में है। एसडीओ और जेई को तो फोन उठाने तक की फुर्सत नहीं है।