- गंगा को सुरक्षित रखने तथा स्वच्छता के लिए जागरूक किया
बांदा : उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में रविवार नव वर्ष के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव केन स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में भव्य एवं दिव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
कार्यक्रमों के अंतर्गत जनपद बांदा में पहली बार नौका दौड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसी अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया, जिसमें गंगा को सुरक्षित रखने तथा स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
तत्पश्चात केन जल की महा आरती कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन तथा व्यवस्थाएं जिला गंगा समिति एवं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी दीपा रंजन, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी बांदा संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी गणों की प्रमुख उपस्थिति रही।
इस मौके पर नौका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वालों को प्रथम स्थान पर महेश पाल समूह को मिक्सी एवं शील्ड और दूसरे स्थान वाले जगदेव समूह को सीलिंग फैन एवं शील्ड तथा तीसरे स्थान मोहनलाल समूह को रूम हीटर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु तथा नदियों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके इस अभियान को लेकर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम बुंदेलखंड स्तर पर पहला कार्यक्रम है। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीयता राग खेमराज निषाद, राष्ट्रीय तैराक महिला ललिता निषाद, रामकृष्ण निषाद, आदित्य प्रताप सिंह, राजेंद्र निषाद, शाहिद अली खान, क्रांति निषाद राष्ट्रीय तैराक आदि उपस्थित रहे।
मौके पर जिला स्तर के अधिकारीगण एवं जिलाध्यक्ष पार्वती गुप्ता, पुष्पा कोटार, किरण सेठी, अंजू दमेले, अर्पिता श्रीवास्तव, माही सिंह, काजल सिंह और संचालन संजय काकोनिया के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश कुमार, जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश सर्राफ, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, अमित कुमार साहू, महेश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, जिला प्रचार मंत्री प्रभारी रजनीश प्रजापति, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संतोष धुरिया, आदित्य सोलंकी, सत्यम मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारीगण तथा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।