दैनिक उजाला, बिज़नेस डेस्क : गणेश चतुर्थी की छुट्टी के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। खुलने के साथ यह गिरावट बढ़ती गई। हैवी वेट शेयर में चौतरफा बिकवाली के कारण बीएसई सेंसेक्स 796.00 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 66,800.84 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी50 भी औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ। निफ्टी50 222.85 अंक लुढ़क कर 19,910.45 अंक पर बंद हुआ। इस तरह एक दिन में निवेशकों के लाख करोड़ रुपए डूब गए।

18 सितंबर को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.23 लाख करोड़ रुपए था। वहीं, आज में बाजार में बड़ी गिरावट आने से लिस्टेड कंपनियों का पूंजीकरण घटकर 3.20 लाख करोड़ रह गया। इस तरह एक दिन में ​ही निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 6 शेयर हरे निशान में और 24 बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.84% टूटकर 1565.50 रुपए पर बंद हुआ। रिलांयस के शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट रही।

#Stock Market #BSE #Reliance Industries #HDFC Bank #Nifty #Investors #Market Capitalization

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner