दैनिक उजाला, संवाद मथुरा : श्री माथुर चतुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चतुर्वेदी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन 5 से 8 नवंबर 2024 को एम स्पोर्ट्स स्टेडियम मथुरा में किया जाएगा।

जानकारी देते हुए माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक ने बताया कि इस चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन चतुर्वेदी समाज में जो प्रतिमाएं हैं, उन प्रतिभाओं को और निखारा जाए और समाज में जो चैंपियन है उनको आगे लाया जाए। इस भावना के साथ इस ट्रॉफी का आयोजन किया गया है।

इसमें दुबई, मुंबई और मथुरा तीनों जगह से एक-एक टीम का आयोजन किया जाएगा और इस हेतु तीनों जगह चयन समिति की घोषणा की जा चुकी है। परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि चयन समिति दुबई में मनीष जी, मनोज जी, श्रीकांत चतुर्वेदी, अजीत चतुर्वेदी, नितेंद्र, गजेंद्र, अंकुर चतुर्वेदी को रखा गया है।

मुंबई शाखा में सुनील, अमरनाथ, मदन गोपाल, आनंद चतुर्वेदी, नंदा नंदलाल चतुर्वेदी, रितेश पाठक, दिलीप चतुर्वेदी, बनवारी लाल चतुर्वेदी को रखा गया है। मथुरा समिति का गठन किया गया है, उसमें प्रभात चतुर्वेदी एडवोकेट, राजीव चतुर्वेदी, रवि चतुर्वेदी, श्याम मोनू, कमल चतुर्वेदी व प्रवीन चतुर्वेदी को रखा गया है।

इस मौके पर परिषद के संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, उपाध्यक्ष शिवकुमार चतुर्वेदी, संजय एल्पाइन चतुर्वेदी, दुबई शाखा उपाध्यक्ष श्रीकांत चतुर्वेदी, परिषद कोषाध्यक्ष कमल चतुर्वेदी, निरीक्षक प्रवीन चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, मंत्री अनिल चतुर्वेदी पमपम, नीरज चतुर्वेदी मंत्री, अमित पाठक श्याम मोनू चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner