लखनऊ : अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 101 फीट ऊंचा मंदिर बनेगा। मंदिर में योगी की 5 फीट 4 इंच ऊंची प्रतिमा लगेगी। राम जन्मभूमि मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास 24 फरवरी को भूमि पूजन करेंगे। इसमें हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास और अयोध्या के कई संत शामिल होंगे।
योगी के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य मंदिर का निर्माण कराएंगे। प्रभाकर ने इससे पहले भी राम जन्मभूमि से 15 किलोमीटर दूर स्थित मौर्या का पुरवा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया था, जो विवादों में भी रहा। अब यह मंदिर अयोध्या के कल्याण भदरसा गांव के मजरे मौर्य के पुरवा में बनेगा।
प्रभाकर मौर्य ने बताया “यह मंदिर 101 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की जो लंबाई और चौड़ाई होगी वह 50×50 की होगी। मंदिर करीब 4 करोड़ की लागत से बनेगा।” प्रभाकर ने बताया “यूट्यूब चैनल से होने वाली कमाई और और कई मुस्लिम संगठन के लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण किया जाएगा।”