नई दिल्ली : आम आदमी में एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती है। 1 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 83 रुपए की कटौती की थी। लेकिन इस बार तेल कंपनियों ने 4 जुलाई को गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। इस बार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 7 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,937 रुपए से बढ़कर 1,944 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1,875.50 रुपए से बढ़कर 1,882.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1725 रुपए से बढ़कर 1732 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से लगातार कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी।