दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के बेटे को वडोदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तुषार अरोठे के बेटे और पूर्व रणजी क्रिकेटर ऋषि अरोठे पर आरोप है कि उन्होंने एक क्रिकेटर को आईपीएल में खिलाने के नाम लाखों रुपये की घूस ली है। इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य व्यवसायी से भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। इन दोनों मामलों में ऋषि अरोठे के खिलाफ पिछले हफ्ते ही पुलिस में शिकायत दर्ज की गई थी। वडोदरा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने बुधवार को ही ऋषि अरोठे को मुंबई के पास ठाणे होटल से गिरफ्त में लिया।
दरअसल, द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वडोदरा पुलिस के इंस्पेक्टर वीएस पटेल ने बताया कि ऋषि अरोठे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की स्पेशल टीमों ने बेंगलुरु, गोवा और मुंबई में छापेमारी की।
ह्यूमन इंटेलिजेंस, आईपी एड्रेस ट्रैकिंग और तकनीकी निगरानी के की सहायता से आखिरकार ऋषि अरोठे को ठाणे के एक होटल से पकड़ा गया। इसके बाद वापस वडोदरा लाकर बुधवार को मांजलपुर पुलिस थाने में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया।
IPL में खिलाने के नाम पर ली घूस
ऋषि अरोठे के खिलाफ रावपुरा पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उन्होंने पंचमहल जिले के एक क्रिकेटर 5.27 लाख रुपये की घूस ली है। शिकायत करने वाले युवा क्रिकेटर ने आरोप लगाया कि ऋषि ने ने पैसे के बदले में उन्हें आईपीएल में खिलाने का वादा किया था।