दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के खिलाफ मेजबान भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रेकॉर्ड अच्छा है। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में भी 2-1 से हराया था। मैच से पहले जानते हैं दोनों का हेड-टू-हेड रेकॉर्ड कैसा रहा है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे में हेड-टू-हेड रेकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों का 149 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 56 तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 83 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सरजमीं पर कुल 70 वनडे खेले हैं। जिसमें से भारत ने 32 तो कंगारू टीम ने 38 मैच जीते हैं। इस तरह अभी तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी मुकाबला 27 सितंबर 2023 को हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीत दर्ज की थी। हालांकि उस सीरीज के पहले दो मैच भारत जीता था। वर्ल्ड कप से पहले खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।
भारतीय टीम की नजर विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी जीत पर होगी। बता दें कि इससे पहले 2019 वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से शिकस्त दी थी।